कठुआ और रामनगर से फरार आतंकियों का अब भी कोई सुराग नहीं

कठुआ और रामनगर से फरार आतंकियों का अब भी कोई सुराग नहीं

जम्मू18 अप्रैल (ब्यूरो)। भारतीय सेना समेत अन्य सुरक्षाबल पिछले करीब एक महीने से उन आतंकियों को लेकर परेशान हैं जिनके साथ संक्षिप्त मुठभेड़ हुई, लेकिन वे लापता हो गए। भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ के लसाना के वन क्षेत्र में लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को अपना संयुक्त अभियान जारी रखा। इस क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार रात को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी के बाद मंगलवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घने जंगल वाले इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों के अनुसारपुंछ को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लसाना गांव के पास आतंकवादियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर गोलीबारी कीजिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।

डोडा-किश्तवाड़-रामबन (डीकेआर) रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्रीधर पाटिल ने कहा कि जब तक आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जातातब तक अभियान जारी रहेगा। क्षेत्र के लोगों ने सुरक्षा बलों को पूरा समर्थन दिया है। पर कठुआ और उधमपुर के रामनगर के क्षेत्र से भागने वाले करीब दर्जनभर आतंकियों के प्रति अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कठुआ जिले के हीरानगर के सन्याल गांव में घुसे पांच में से दो आतंकियों को तो बाद में मार गिराया गया था लेकिन बाकी अभी तक हाथ नहीं आए हैं। उनके साथ कई अन्य स्थानों पर पिछले तीन हफ्तों मंें कई बार मुठभेड़ें तो हो चुकी हैं पर वे बार बार सुरक्षाबलों को चकमा देने में कामयाब हो रहे हैं। हालांकि सुरक्षाधिकारियों को अब शक इसके प्रति है कि जिन आतंकियों से बार बार अलग अलग स्थानों पर मुठभेड़ें हुई हैं वे एक ही ग्रुप है या फिर अलग अलग हैं।

यही हालत उधमपुर जिले के रामनगर इलाके में और किश्तवाड़ के छात्रू में आतंकियों के साथ मुठभेड़ें भी सुरक्षाबलों को परेशान कर रही हैं। छात्रू में तो जैश् मुहम्मद के कमांडर सैफुल्लाह को उसके दो साथियों के साथ मार गिराने में कामयाबी मिली थी पर रामनगर में सुरक्षाबलों के साथ टकराने वाले आतंकी अभी तक हाथ नहीं आए हैं। अधिकारियों के मुताबिकरामनगर से भागने वाले आतंकी एक बार एक शिक्षक के घर में घुस कर उनसे खाने पीने का सामान ले जा चुके हैं और अब वे कहां हैं पता ही नहीं चल पा रहा है। इतना जरूर था कि सन्याल में मुठभेड़ के बाद जम्मू संभाग के लगभग प्रत्येक कस्बे और जिले में आतंकियों को देखे जाने की सूचनाओं के बाद सुरक्षाबलों को आराम करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है।

Read More तटीय कर्नाटक में गरज के साथ बारिश की संभावना

Tags: