ईडी ने जब्त की सहारा की 1400 करोड़ की सम्पत्ति

खूबसूरत एंबी वैली सिटी भी जब्त हुई

 ईडी ने जब्त की सहारा की 1400 करोड़ की सम्पत्ति

मुंबई/कोलकाता, 16 अप्रैल (एजेंसियां)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोलकाता और मुंबई शाखा ने सहारा समूह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने महाराष्ट्र के लोनावला में मौजूद एंबी वैली की 707 एकड़ जमीन जब्त कर ली है, जिसकी अनुमानित कीमत 1460 करोड़ बताई जा रही है। यह कार्रवाई सहारा समूह के निवेशकों को उनकी धनराशि वापस करने में विफल रहने के चलते की गई है।

ईडी की छानबीन में पता चला है कि सहारा ग्रुप ने लोगों को पैसे इन्वेस्ट करने के लिए मजबूर किया थाइस काम में लोगों की सहमति नहीं ली गई थी। जब लोगों ने अपनी जमा पूंजी मांगीतो पैसे वापस नहीं किए गए। सहारा समूह पोंजी स्कीम चला रहा थाइसमें सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेडसहारा इंडिया कमर्शियल कारपोरेशन लिमिटेडसहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेडसहारा समूहसहारयन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी आदि कम्पनियां शामिल थीं।

ईडी का कहना है कि सहारा ग्रुप ने पैसा वापस तो नहीं किया बल्कि जमाकर्ताओं की अपना पैसा फिर से जमा करने के लिए मजबूर किया और एक योजना से दूसरी योजना में लगाया। खातों की कॉपी को छुपाने में हेराफेरी भी की। कई ऐसे ऑफर देकर निवेश का नाम देकर लोगों के पैसों की ठगी की। सहारा समूह ने 2007-2008 में ऑप्शनली फुली कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (ओएफसीडीके माध्यम से लगभग 3 करोड़ निवेशकों से 17400 करोड़ की राशि जुटाई थी। हालांकिभारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबीने इन योजनाओं को अवैध घोषित किया और निवेशकों को पैसा वापस करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में सहारा को 24000 करोड़ निवेशकों को लौटाने का निर्देश दिया थाजिसमें से अब तक केवल 11000 करोड़ ही वापस किए गए हैं।

बिहार में मामला दर्ज हुआ था। ईडी की जांच चार एफआईआर के आधार पर हुई थीजिसमें ओड़ीशाबिहार और राजस्थान की पुलिस ने सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और अन्य के खिलाफ दर्ज की थी। 500 से ज्यादा मामले इस केस में दर्ज किए जा चुके हैजिसमें 300 से ज्यादा मामले मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को निवेशकों की बकाया राशि चुकाने के लिए एंबी वैली की सम्पत्तियों को अटैच करने का आदेश दिया था। बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑफिशियल लिक्विडेटर ने एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया शुरू कीजिसका रिजर्व प्राइस 37392 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया। ईडी को पता चला है कि ये भूखंड बेनामी नामों से खरीदने के लिए सहारा समूह की कंपनियों से पैसे निकाले गए थे। यह फैसला निवेशकों को उनकी धनराशि वापस दिलाने के प्रयासों का हिस्सा है।

Read More  अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान दे बांग्लादेश

Tags: