एनआर रमेश ने सिद्धरामैया सरकार के खिलाफ एक और घोटाले का पर्दाफाश किया
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा नेता एन.आर. रमेश ने सिद्धरामैया सरकार में एक और बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है| मंत्री सुरेश, रहीम खान और विधायक विनय कुलकर्णी के खिलाफ लोकायुक्त और ईडी में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिन पर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के १७,००० करोड़ रुपये के दुरुपयोग का आरोप है| सीवरेज बोर्ड के मुख्य अभियंता चंद्रप्पा और मुद्दुराजन्ना तथा नगर प्रशासन विभाग के निदेशक प्रभुलिंग कवलिकाट्टी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और घोटाले से संबंधित पूरे ७,२८१ पृष्ठों के दस्तावेज लोकायुक्त को सौंप दिए गए हैं|
रमेश ने राज्यपाल से घोटाले में शामिल मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज करने और जांच की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है| उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरामैया से केंद्र सरकार की अमृत योजना का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने को भी कहा है| देश में ५०० से अधिक नगर पालिकाओं में अमृत योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के माध्यम से हर साल औसतन एक लाख करोड़ रुपए जारी किए जाते हैं| वर्ष २०२३-२४ और २०२४-२५ के लिए राज्य की २७ नगर पालिकाओं में अमृत योजना के कार्यान्वयन के लिए कुल १६,९८९.६६ करोड़ रुपये की घोषणा की गई है| राज्य के शहरी विकास मंत्री सुरेश, नगर प्रशासन मंत्री रहीम खान और विधायक विनय कुलकर्णी सहित इन दोनों विभागों में प्रमुख पदों पर बैठे भ्रष्ट अधिकारियों ने १६,९८९.६६ करोड़ रुपये के अनुदान का १०० प्रतिशत गबन किया है| रमेश ने गंभीर आरोप लगाया है कि ५० करोड़ से अधिक रुपए का दुरुपयोग किया गया है|