बाल संरक्षण गृह में चार बच्चों की मौत के बाद सरकार जागी

फूड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चों से मिले सीएम योगी

बाल संरक्षण गृह में चार बच्चों की मौत के बाद सरकार जागी

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी दौड़े अस्पताल की तरफ

लखनऊ, 28 मार्च (एजेंसियां)। राज्य सरकार के अधीन निर्वाण बाल संरक्षण गृह के चार बच्चों की जहरीला खाना खाने से हुए मौत के बाद सरकार जागी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक एवं वरिष्ठ नौकरशाही आनन फानन अस्पताल दौड़ी, जहां 27 बच्चों का इलाज चल रहा है। जहरीला खाना खाने की वजह से निर्वाण के 70 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए थे जिनमें से चार बच्चों शिवांक (15)सूरज (12)दीपा (15) और  रेनू (15) की मौत हो गई।

download - 2025-03-29T001912.306मुख्यमंत्री ने लोकबंधु अस्पताल में अधिकारियों और डॉक्टरों को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद ही डिस्चार्ज करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के खाने-पीने की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। सत्ताशीर्ष के जाग्रत होते ही वरिष्ठ नौकरशाह भी अस्पताल पहुंच कर अपनी सक्रियता दिखाने लगे। इनमें मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसादलीना जौहरीलखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकबजिलाधिकारी विशाख जीअस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठीडॉ. सरोज और डॉ. राजीव दीक्षित वगैरह शामिल हैं।

यह भी खुलासा हुआ कि बलरामपुर अस्पताल में भर्ती सूरज (12) की 25 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मौत को छिपाने की कोशिश हुई। अभी भी एक बच्चे की हालत नाजुक हैजो आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत की निगरानी में लगी है। अलग-अलग अस्पतालों में कुल 20 बच्चे भर्ती हैं। जबकि सात बच्चों का इलाज संस्था में चल रहा है। निर्वाण आश्रय केंद्र पारा इलाके के बुद्धेश्वर में बना है। यह पीपीपी मॉडल पर संचालित होता है। मानसिक कमजोरअनाथ व लावारिस बच्चों को यहां रखा जाता है। यहां 147 बच्चे रहते हैं। इनकी उम्र 10 से 18 साल के बीच है। 23 मार्च को उल्टी-दस्त और पेट दर्द से जब बच्चे अचेत होने लगे तब संस्था ने अलग-अलग अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराना शुरू किया था। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया बच्चों की डेथ ऑडिट की जाएगी। इसके लिए डॉक्टरों की कमेटी बनाई गई है। इसमें डॉ. अरुण तिवारीडॉ. पीसी तिवारी और डॉ. सबीह मजहर को शामिल किया गया है। कमेटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य बिंदुओं की जांच करेगी।

Tags: