सरकारी जमीन पर पर बना दी दरगाह, करने लगे झाड़-फूंक

सरकारी जमीन पर पर बना दी दरगाह, करने लगे झाड़-फूंक

बरेली, 17 अप्रैल (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के बरेली में वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद पहली एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई सीबीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार 16 अप्रैल को हुईजहां सब्जे महमूद अली और 10 अन्य लोगों पर सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से वक्फ सम्पत्ति बताकर कब्जा करने का आरोप लगा।

एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिकसब्जे महमूद अली ने फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्रिस्तान के नाम दर्ज तीन बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। फिर उसने जमीन को सेंट्रल वक्फ बोर्डलखनऊ में रजिस्ट्री कराई और खुद को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया। अपने परिवार को भी ट्रस्ट में शामिल किया। वो वहां दरगाह बनाकर झाड़ फूंक भी करने लगा। शिकायतकर्ता पुत्तन जुल्फिकार शाह ने 2020-21 में तहरीर दी थी। इसके बाद मामले की जांच की गई और अब पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 323504506420467471447 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है। फिलहालपुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Tags: