भारत विरोधी आकाओं से लेंगे ज्ञान

राहुल गांधी फिर जाएंगे अमेरिका

भारत विरोधी आकाओं से लेंगे ज्ञान

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (एजेंसियां)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर अमेरिका जाने वाले हैं। हर बार की तरह इस बार भी किसी विश्वविद्यालय में उनका भाषण आयोजित है। भाषण देने के बहाने राहुल गांधी हर बार अमेरिका जाकर भारत विरोधी आकाओं से ज्ञान लेकर आते हैं और उसे देश पर उड़ेलते हैं। अमेरिका की उनकी संदेहास्पद यात्राओं के बारे में देश के लोगों को पता है। भारत विरोधी अमेरिकी धनपशु जॉर्ज सोरोस से लेकर डोनाल्ड लू और ऐसे तमाम तत्वों से राहुल गांधी की निकटता अब कोई छुपी हुई बात नहीं रह गई है। देश अभी जिस तरह की न्यायिक, राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक अराजकता में धकेला जा रहा है, उस समय राहुल गांधी का अमेरिका जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है और उस पर सतर्क निगाह रखे जाने की आवश्यकता है।

इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा की थी। तब उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रोंशिक्षा समुदाय से जुड़े लोगों से मुलाकात की थी और भारत के खिलाफ अनर्गल प्रलाप किया था। अमेरिका में रह रहे राहुल गांधी के सिपहसालार सैम पित्रोदा राहुल के लिए अमेरिका यात्रा का बहाना आयोजित कराते रहते हैं। इस बार राहुल गांधी का ब्राउन यूनिवर्सिटी में भाषण आयोजित है। वे संकाय सदस्यों और छात्रों से बातचीत करेंगे। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता एनआरआई समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

Tags: