ढीले पड़े कई देशों के खम, भारत ने दिखाया दम

ट्रंप के टैरिफ युद्ध का असर भारत में बेअसर

ढीले पड़े कई देशों के खम, भारत ने दिखाया दम

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (एजेंसियां)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध में जर्मनी, जापान और चीन जैसे धराशाई हो गए, लेकिन भारत पूरी मुस्तैदी से खड़ा रहा। भारत का शेयर बाजार सबसे कम गिरा। भारत में निफ्टी एक सप्ताह में 4.33% घटा और सेंसेक्स 3.79%जबकि अमेरिकाजापानहॉन्गकॉन्गचीयूरोपजापानदक्षिण कोरिया और जर्मनी में इससे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य देशों से अमेरिका में आने वाले वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्कयानी टैरिफ लगाते हुए दुनिया भर में टैरिफ युद्ध छेड़ दिया है। इससे दुनिया भर के शेयर मार्केट धड़ाम हो रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे रेसिप्रोकल टैरिफ नाम दिया हैअर्थात जितने टैरिफ अमेरिका से निर्यातित वस्तुओं पर दूसरे देश लगाएंगेअमेरिका भी उन देशों से आयातित वस्तुओं पर उतना ही कर लगाएगा। चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर 34% टैरिफ लगाया हैजिसपर ट्रंप ने 50% और टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है।

सोमवार 7 अप्रैल को चीन और भारत समेत कई बाजारों में इसका असर देखने को मिला। भारत में तो इस दिन का मार्केट क्रैश देश के इतिहास में मार्केट कैप के मामले में तीसरा सबसे बड़ा है। एक दिन में निवेशकों के 14.20 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। वहीं प्रतिशत के मामले में ये एक दिन में छठा सबसे बड़ा क्रैश है। सेंसेक्स में एक दिन में 2227 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज़्यादा क्षति यहां टाटा समूह को पहुंचीजिसे 2.40 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। रिलायंस को 1.30 लाख करोड़ रुपए और अडानी समूह को 61,000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। हालांकिइन आंकड़ों के बीच एक आंकड़ा यह भी है कि अप्रैल 2025 के पूरे पहले सप्ताह की बात करें तो बड़े वैश्विक बाजारों में सबसे कम असर भारत पर ही पड़ा। जैसा कि आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैंभारत में निफ्टी एक सप्ताह में 4.33% घटा और सेंसेक्स 3.79%जबकि अमेरिकाजापानहॉन्गकॉन्गचीयूरोपजापानदक्षिण कोरिया और जर्मनी में इससे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

ऊपर दी गई तालिका में 1 अप्रैल एवं 7 अप्रैल 2025 के बीच के शेयर बाजारों के अंकों की तुलना की गई है और प्रतिशत के हिसाब से बताया गया है कि किस देश का बाजार कितना गिरा। सबसे अधिक मार हॉन्गकॉन्ग पर पड़ी हैजहां का बाजार 14.55% गिर गयामात्र एक सप्ताह में। उसके बाद जर्मनी को 12.64% जापान को 12.59% और यूरोप को 12.36% की गिरावट झेलनी पड़ी। कई विपक्षी नेता भारत में शेयर मार्केट गिरने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैंउन्हें ये आंकड़े देखने चाहिए।

Read More कर्नाटक में महिला छात्रावास की दीवार पर भड़काऊ नारे पाए गए, मामला दर्ज

Tags: