Train to Sikkim: सिक्किम तक रेल सेवा शुरू होने के क्‍या हैं मायने? Indian Railway पहले ही तय कर चुका है डेडलाइन

0
62

Train to Sikkim भारत के पूर्वोत्तर राज्‍यों में से एक सिक्किम पर्यटन के साथ-साथ भारत के लिए सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्‍वपूर्ण है। हर साल बड़ी संख्‍या में पर्यटक सिक्किम पहुंचते हैं। राज्‍य पर प्रकृति ने जिस तरह प्‍यार लुटाया है, किसी का भी इसकी ओर‍ खिंचे चले आना लाजमी है। यहां पर्यटन के लिहाज से घूमने लायक जगहों में लाचुंग वैली, बाबा मंदिर, नाथुला पास जैसे कई स्‍थान हैं। वहीं, इस राज्‍य की भौगोलिक स्थिति इसे सामरिक रूप से भारत के लिए महत्‍वपूर्ण बनाती है। इसकी सीमा के उत्तर में तिब्‍बत, पूर्व में भूटान, पश्चिम में नेपाल और दक्षिण में पश्‍च‍िम बंगाल है। सिक्किम पश्‍चिम बंगाल के सिलिगुड़ी कॉरिडोर के पास भी है, जो इसे सामरिक रूप से और भी महत्‍वपूर्ण बनाता है।

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ट्रेन से सिक्किम जाना वर्तमान में संभव नहीं है। जी हां, पर्यटन के लिहाज से इतना महत्‍वपूर्ण होने के बावजूद आपको सिक्किम जाने के लिए सड़क मार्ग का ही सहारा लेना पड़ेगा। या फिर आप हवाई सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत अक्‍टूबर 2018 में की गई थी। तब उड़ान योजना के तहत राज्‍य के पाक्‍योंग एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया था। जहां तक रेल मार्ग की बात है, तो सबसे नजदीकी रेलवे स्‍टेशन सिलीगुड़ी या फिर न्‍यू जलपाईगुड़ी हैं, जहां से आप टैक्‍सी या कोई अन्‍य वाहन बुक कर सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंच सकते हैं।

लेकिन अब सिक्किम के लिए रेल सेवा का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। रेलवे ने कुछ दिन पहले ही इसकी डेडलाइन भी तय कर दी है। रेलवे ने कहा है कि अगस्‍त 2025 यानी अब से करीब सवा साल बाद ट्रेन से सिक्किम पहुंचने का सपना साकार हो जाएगा। रेलवे ने बताया था कि इस परियोजना के तहत 14 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 10 में खुदाई का काम पूरा किया जा चुका है। रेलवे ने अगस्‍त 2025 की समयसीमा तय की है, जब सिक्किम भी देश के रेल नक्‍शे पर आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here