टेक सिटी को टैंकर सिटी बना दिया, बेंगलुरु को लेकर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

0
103

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में जल संकट को लेकर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंनेन्हों नेकहा कि कांग्रेस की सरकार ने टेक सिटी को टैंकर सिटी में बदल दिया है। बता दें कि बेंगलुरु में जल संकट की वजह से पानी के टैंकरों की कालाबाजारी की भी खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा पानी के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेंगलुरु को टैंकर माफियाओं के भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस प्राइवेट सेक्टर की विरधी है और टैक्स भरने वालों का भी विरोध करती है। उसका फोकस मेरे ऊपर है और मेरा फोकस देश के विकास पर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन एक टेप रिकॉर्ड लेकर घूम रहा है लेकिन हम ट्रैक रिकॉर्ड लेकर घूमने वाले लोग हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु ग्रामीण सीट पर भाजपा प्रत्याशी और देवगौड़ा के दामाद सीएन मंजुनाथ के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए देश और दुनिया के ताकतवर लोग एकजुट हो गए हैं। उन्होंनेन्हों नेचिक्कबल्लापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘माताएं और बहनें यहां बड़ी संख्या में आई हैं। आप जितनी मेहनत करती हैं, जिन चुनौतियों से अपने परिवार को पालती हैं, मोदी ने अपने घर में भी यह देखा है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश-दुनिया के बड़े-बड़े ताकतवर लोग उन्हें सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं। यह नारी शक्ति और मातृ शक्ति का आशीर्वाद है, उनका सुरक्षा कवच है कि मोदी हर चुनौती से टकराते हुए आगे बढ़ता जा रहा है। बहनबेटी की सेवा और सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है।’

उन्होंनेन्हों नेकेंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार द्वारा पिछले 10 साल में महिलाओं के कल्याण के लिए उठाये गए कदमों का उल्लेख किया, जिनमें स्वयं सहायता समूहों से उन्हें जोड़ना और ‘लखपति दीदी’ बनाना शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को, लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान राजग और विकसित भारत के पक्ष में गया। विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंनेन्हों नेकहा कि अभी उसके पास कोई नेता नहीं है और भविष्य के लिए कोई दृष्टि नहीं है तथा उनका इतिहास घोटालों का रहा है। मंच साझा करने वाले जद(एस) संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की 90 वर्ष की आयु में ऊर्जा की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि वह उनसे प्रेरणा लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here