Lok Sabha Election 2024: छठे चरण की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की किस्मत जनता के हाथ में

0
78

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मैं मतदान हो रहा है। मतदाता शनिवार, 25 मई को 18वें लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में जोर शोर से हिस्सा ले रहे हैं। छठे चरण के अंतर्गत देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोट पड़ रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 10, पश्चिम बंगाल और बिहार में 8-8, 7 सहित 58 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

बता दें कि छठे चरण में बिहार की 6, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था जिसमें 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को पूरा हुआ था जिसमें 88 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों के साथ तीसरे चरण का मतदान 7 मई को शांतिपूर्ण ढंग से हुआ, जबकि चौथे चरण का मतदान 13 मई को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। पांचवें चरण का मतदान, जिसमें 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटें शामिल थीं। सभी सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

छठा चरण में इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

छठे चरण में कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मेनका गांधी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, जगदंबिका पाल, प्रवीण कुमार निषाद, कृपाशंकर सिंह और नीलम सोनकर, समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव, एसपी सिंह पटेल, बाबू सिंह कुशवाहा, लालजी वर्मा, राम शिरोमणि वर्मा, भीष्म शंकर तिवारी, कांग्रेस उम्मीदवार उज्ज्वल रेवती रमण सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार श्याम सिंह यादव और कृपा शंकर सरोज और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी भी चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है।

हरियाणा में भाजपा के मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, रणजीत सिंह चौटाला, अशोक तंवर और नवीन जिंदल कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं। कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के राज बब्बर और जय प्रकाश और आम आदमी पार्टी (आप) के सुशील गुप्ता भी मैदान में हैं। राज्य में दोनों पार्टियों का गठबंधन है। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला, नलिन हुडा और राहुल यादव फाजिलपुरिया और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के नेता अभय सिंह चौटाला और सुनैना चौटाला भी लोकसभा में जाने की कोशिश कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर सहित आठ सीटों पर 20 मई को छठे चरण में मतदान होगा। अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), दीपक अधिकारी देव (टीएमसी), अग्निमित्रा पॉल (भाजपा) , अरूप चक्रवर्ती (टीएमसी) और सौमित्र खान (भाजपा) कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं। वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सहित आठ सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। संजय जयसवाल (बीजेपी), राधा मोहन सिंह (बीजेपी), लवली आनंद (जेडीयू), रितु जयसवाल (आरजेडी) ), वीणा देवी (एलजेपी-आरवी), विजय कुमार शुक्ला उर्फ ​​मुन्ना शुक्ला (आरजेडी), अवध बिहारी चौधरी (आरजेडी) और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी) छठे चरण में बिहार में प्रमुख उम्मीदवार हैं।

दिल्ली में मनोज तिवारी (भाजपा), कन्हैया कुमार (कांग्रेस), जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस), सोमनाथ भारती (आप), बांसुरी स्वराज (भाजपा), रामवीर सिंह बिधूड़ी (भाजपा) और महाबल मिश्रा (आप), केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी), अनंत नायक (बीजेपी), अरूप पटनायक (बीजेडी), संबित पात्रा (बीजेपी), अपराजिता सारंगी (बीजेपी) और ओडिशा में भर्तृहरि महताब (बीजेपी), संजय सेठ (बीजेपी), यशस्विनी सहाय (कांग्रेस), विद्युत बारां झारखंड में महतो (भाजपा) और मथुरा प्रसाद महतो (जेएमएम) और जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती (जेकेपीडीपी) लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here