आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बुरा हाल है। टीम ने इस सीजन अब तक खेले 7 मैचों में से सिर्फ एक में जीत का स्वाद चखा है, जबकि छह मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में खेल रही आरसीबी टीम की प्लेऑफ की राह भी अब मुश्किल हो चली है।
कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम की इस खस्ता हालत के लिए गेंदबाजी को जिम्मेदार मान रहे हैं। हालांकि, वीरेंद्र सहवाग की राय एकदम अलग है। वीरू ने उस वजह का खुलासा किया है, जिसके चलते आरसीबी इस सीजन औंधे मुंह गिरी है।