चिन्नास्वामी के मैदान सोमवार की रात दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) नाम का तूफान आया। कार्तिक भले ही आरसीबी की नैया को पार लगाने में नाकाम रहे, लेकिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वह स्टेडियम में मौजूद हर शख्स का दिल जीत ले गए। कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रन की विस्फोटक पारी खेली और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख दी। आरसीबी के बैटर की शानदार बल्लेबाजी के फैन पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन भी हो गए हैं।
पीटरसन हुए कार्तिक की पारी के मुरीद
दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। कार्तिक ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 237 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। अपनी इस पारी के दौरान आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज ने 5 चौके और सात छक्के जमाए। हालांकि, कार्तिक अपने शतक से चूक गए और टी नटराजन की गेंद पर क्लासन को कैच थमाकर पवेलियन लौटे।