आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग कर हर किसी का दिल जीत लिया। इससे पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक को मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चिढ़ाते हुए नजर आए थे। स्टंप माइक में ये आवाज रिकॉर्ड हुई थी कि रोहित दिनेश को बोल रहे है कि टी20 विश्व कप खेलना है कार्तिक।
ये क्या कर रहा है। इसके बाद अगले मैच में लगा कि दिनेश कार्तिक ने रोहित (Rohit Sharma) की बातों को सीरियस ले लिया। चिन्नास्वामी के मैदान पर दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली।
हालांकि, कार्तिक की मेहनत आरसीबी की टीम के किसी काम नहीं आई और आरसीबी को मैच में 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा सीजन में यह आरसीबी की टीम की छठी हार रही, लेकिन दिनेश कार्तिक की पारी ने सेलेक्टर्स को विश्व कप स्पॉट के लिए कंफ्यूजन में डाल दिया।