दुखों के निवारण के लिए रामबाण चलाया, मस्जिद कहां से आ गई? ओवैसी पर खूब भड़कीं माधवी लता

0
78

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में राम नवमी के मौके पर मस्जिद के ऊपर काल्पनिक तौर से तीर चलाने के आरोपों में घिरी बीजेपी की कैंडिडेट माधवी लता ने सफाई पेश की है। माधवी लता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो को साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कल श्री राम नवमी के पावन पर्व के उपलक्ष में भाग्यनगर श्री राम नवमी उत्सव समिति के द्वारा गोशामहल विधानसभा में आयोजित शोभा यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमे मेरे सभी छोटे और बड़े बहन भाइयों का जोश देखने लायक़ था। प्रभु श्री राम हम सभी के जीवन को सुख समृद्ध बनाएंगे। इसी पोस्ट में माधवी लता ने वीडियो साझा करके अपने धनुष से तीर चलाने को भी दर्शाया है। माधवी लता ने कहा कि उन्होंने ऐसा दुखों से निवारण के लिए किया था। यह भगवान राम की पूजा करने का तरीका है।

माधवी लता ने साझा किया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। इसमें माधवी लता को मजिस्द की तरफ तीर चलाते हुए बताया गया था। इसके बाद AIMIM चीफ और हैदराबाद से लड़ रहे असुदद्दीन ओवैसी ने माधवी लता के एक्ट की आलोचना की थी और कहा था कि अगर मैं होता तो मीडिया और सभी मिलकर मेरे गले में सांप डाल देते। AIMIM के आरोप पर माधवी लता ने कहा था कि मेरे संज्ञान में आया है कि मेरा एक वीडियो मीडिया में नकारात्मकता पैदा करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी का सम्मान करती हूं। इसके बाद माधवी लता ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था कि मैंने रामनवमी के मौके पर आसमान की ओर तीर चलाया था। मैं एक बिल्डिंग की ओर इशारा करके तीर छोड़ा था। फिर इसमें मस्जिद कहां से आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here