बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट कांड का आरोपित एक और आतंकी मुजम्मिल शरीफ कोलकाता आया था। वह इस मामले में गिरफ्तार आतंकियों मुसव्विर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा को यहां रहने के लिए आवश्यक रुपये देकर कर्नाटक लौट गया था। इसके बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ में ही मुसव्विर हुसैन और अब्दुल मथीन के बारे में पता चला था।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक दोनों आतंकी कोलकाता से बांग्लादेश भागने की फिराक में थे। पता चला कि दोनों आईएस के अल हिंद मॉड्यूल के सदस्य हैं। बता दें कि एनआईए ने शुक्रवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपितों को बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के न्यू दीघा स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है।
बेंगलुरु के कैफे में एक मार्च को हुआ था विस्फोट
बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड के आईटीपीएल रोड पर स्थित कैफे में एक मार्च को विस्फोट हुआ था। इस घटना में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। तीन मार्च को एनआइए ने इस मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया था।