नई तकनीक के साथ नई परेशानियां भी जन्म लेती हैं। इस वक्त एआई (AI) का चलन है। सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी सेलेब का एआई एनिमेटेड फोटो वायरल होता रहता है। शाह रुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे सेलेब्स की एआई एनिमेटेड फोटोज के बाद अब अमिताभ बच्चन भी इससे बच नहीं पाए हैं।
जब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एआई वीडियो वायरल हुआ था, तब अमिताभ बच्चन ही थे जिन्होंने लोगों को सच बताया था और इस पर एक्शन लेने की डिमांड की थी। अब खुद बिग बी ही इस जाल में फंस गए हैं। हालांकि, ये कोई सीरियस तस्वीर या वीडियो नहीं बल्कि उनका जो वीडियो या फोटो एडिट की गई है, वो मजेदार है और अभिनेता ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन की तस्वीर से छेड़छाड़
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एडिटेड वीडियो शेयर किया है। बैकग्राउंड में इंग्लिश गाना लगा हुआ है और अभिनेता झूमते हुए दिख रहे हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए बिग बी ने बताया कि यह उनका वीडियो नहीं है। इसे एआई से एनिमेट किया गया है। वह भी तकनीक को देख हैरान हो गए हैं।