Bangalore Rain News:लगभग 150 दिनों तक भीषण सूखा झेलने के बाद बेंगलुरु में हुई बारिश

0
193

बेंगलुरु में जब भी बारिश कम होती है, पानी का संकट भी खड़ा हो जाता है। लगभग 150 दिनों तक भीषण सूखा झेलने के बाद, बेंगलुरु के लोगों को आखिरकार बारिश ने राहत की सांस दिलवाई। केंगेरी और येलहांका में दर्ज की गई बारिश भीषण गर्म मौसम की लंबी अवधि के अंत का प्रतीक भी माना जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 06 अप्रैल 2024 को शहर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं, इस सप्ताह बारिश ने मौसम को सुहाना करने के साथ-साथ भीषण सूखे से लोगों को राहत दिला दी है। आईएमडी के अनुसार, शहर में 146 दिनों तक बारिश नहीं हुई है।

बेंगलुरु में आखिरी बार 7 और 8 नवंबर को 71.2 मिमी और 29.3 मिमी बारिश हुई थी। वहीं, 23 नवंबर को शहर में 1.6 मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद 3 और 4 दिसंबर को शहर में 0.3 मिमी और 0.4 मिमी बारिश से बेंगलुरु को भीषण गर्मी से राहत मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here