2 करोड़ में खरीदी लेम्बोर्गिनी, फिर हैदराबाद में मालिक ने खुद ही लगा दी लग्जरी कार को आग, जानें वजह

0
73

हैदराबाद: तेलंगाना में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक शख्स ने लगभग 1 करोड़ रुपये कीमत की लेम्बोर्गिनी गैलार्डो को आग लगा दी। आग लगते ही कुछ ही देर में करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स कार जलकर राख हो गई थी। हैदराबाद के पहाड़शरीफ में हुई यह घटना दो कार पुनर्विक्रेताओं के बीच एक व्यावसायिक विवाद के बाद हुई। Lamborghini का जलते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार का मॉडल 2009 का है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार जलाने की शिकायत नीरज ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि नई कार की कीमत 2 करोड़ रुपये है। कार मालिक इसे बेचना चाहते थे। उन्होंने कार की डिमांड 1 करोड़ रुपये रखी और अपने दोस्त को कार के लिए बायर खोजने को कहा।

कार देखने के लिए मंगवाई

नरसिंघी के व्यापारी नीरज ने यह कार अहमद नाम के शख्स से खरादी थी। आरोप है कि अहमद को उन्होंने कार खरीदने के बाद पूरी रकम नहीं दी थी इसलिए वह नाराज था। जब उसे पता चला कि नीरज कार बेच रहा है तो उसने नीरज के दोस्त को फोन करके कहा कि वह कार खरीदने का इच्छुक है।

कार आते ही पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

अहमद ने नीरज के दोस्त से कहा कि वह कार लेकर आए ताकि वह उसे देख सके। 13 अप्रैल की शाम को नीरज और उसका दोस्त कार को हैदराबाद के बाहरी इलाके ममीदिपल्ली रोड पर लेकर आए। यहां अहमद कुछ लोगों के साथ आया और लेम्बोगर्गिनी में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here